Boulders Fell From Chamba Hill | पहाड़ी से गिरी चट्टानें, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

2021-08-08 6

Himachal Pradesh के Chamba जिले में विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत Baloth के चार गांवों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पहाड़ी से Boulders गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलने के करीब दस मिनट बाद ही पहाड़ी दरक गई और लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में कोई नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Videos similaires